भ्रष्ट शराब नीति,फेल कानून व्यवस्था,नशा तस्करी,भ्रष्टाचार के खिलाफ चंडीगढ़ मे हल्ला बोलेगे-पुष्पिन्द्र सिंघल
कैंट के कैंटोनमेट चुनाव भाजपा कमल के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी-सुशील शर्मा
जालंधर (Sukhwinder Singh )पंजाब मे तेजी से बढ़ रही आपराधिक घटनाओं,नशा तस्करी व दिल्ली के बाद राज्य की शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार को लेकर पंजाब भाजपा प्रधान अश्वनी शर्मा के नेतृत्व मे 9 मार्च को चंडीगढ़ मे होने वाले विधानसभा घेराव के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा की अध्यक्षता मे भाजपा कार्यालय शीतला माता मन्दिर मे सभी जिला पदाधिकारी व मंडल प्रधानो की बैठक सम्पन्न हुई।जिसमे जिला भाजपा प्रभारी पुष्पिन्द्र सिंघल व पूर्व विधायक सरबजीत मक्कड़ विशेष रूप से पहुंचे।इस अवसर पर पुष्पिन्द्र सिंघल ने कहा वीरवार को दिल्ली की तर्ज पर शराब नीति मे हुए घोटाले मे ख़ुद को कट्टर ईमानदार बोलने वाली आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के उप-मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद अब पंजाब की भ्रष्ट शराब नीति को बदलने की कोशिश करने,फेल हो चुकी कानून व्यवस्था के चलते हर रोज नशा तस्करी,नशे की ओवरडोज़ से मर रहे नौजवान व पंजाब सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ चंडीगढ़ मे हल्ला बोलेगे।इस अवसर पर सुशील शर्मा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को वीरवार को पुरी ताकत से बढ़ी संख्या लेकर धरने मे शामिल होने की अपील कर कैंटोनमेंट,लोकसभा उप-चुनाव व नगर निगम चुनावो के लिये कमर कसने के साथ पंजाब सरकार की गैर-ज़िम्मेदराना कारगुजारी के चलते जनता को हर क्षेत्र मे हो मुश्किलों को उजागर कर लोगो को जागरूक करने के कार्य मे ज़मीनी स्तर पर जुटने का कार्य करने ने निर्देश दिये। सुशील शर्मा ने बताया कि इस बार कैंट के कैंटोनमेट चुनाव भाजपा कमल के चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी क्योंकि कैंट इलाके के सभी कार्य केंद्र सरकार की देख रेख और फंड से होते है।परंतु पिछले कई सालो से केंद्र सरकार व जालंधर कैटोनमेंट के पार्षदो मे तालमेल की कमी होने के चलते कैंट के लोगो की मुश्किलो का हल नही हो पाता है।इसलिए भाजपा ने इस बार भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ने का निर्णय लिया जिसके बाद हमारी भी जवाबदेही तय होगी और लोगो को सुविधा देने के लिए हम चुनावी घोषणा पत्र भी कैंट निवासियो की मांग को लेकर आयेगे।इस अवसर पर महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,राजेश कपूर,अमरजीत गोल्डी,उपाध्यक्ष अश्वनी भंडारी,भूपिन्द्र कुमार,मनीष विज,हनी कंबोज,गुरिन्द्र सिंह लांबा,दर्शन लाल भगत,अजय जोशी,हितेश स्याल,अजय चोपड़ा,सचुव अमित भाटिया,शाम शर्मा,अश्वनी अटवाल,महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनू शर्मा,युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज जुल्का,ओ.बी.सी मोर्चा प्रधान बॉबी कश्यप,एस सी मोर्चा अध्यक्ष अजमेर सिंह बादल,प्रवक्ता बृजेश कुमार,मंडल प्रधान राकेश मल्होत्रा,कुलवंत शर्मा,गुरप्रीत विक्की,आशीष सहगल,विक्रम शर्मा,राम लुभाया,टीटू कपानिया,अमृतपाल सिंह संघा,कुणाल शर्मा,मनीष बल,गौरव जोशी,रणवीर राना,बलराज बधन,शिवदर्शन अबी,राहुल जामवाल आदि बैठक मे शामिल रहे।