योगी सरकार ने चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा बनाने को जमीन देकर शहीदो का लिया सम्मान:अमित आजाद
जो काम पिछली सरकारों को करना चाहिए था वो काम आज योगी सरकार ने किया: प्रमोद कुमार
चंद्रशेखर आजाद की 151 फुट ऊंचे प्रतिमा में सहयोग के लिए लक्ष्य आजाद के कार्यकर्ता पूरे देश का भ्रमण करेंगे
जालंधर (SUKHWINDER SINGH )आज लक्ष्य आज़ाद मंच द्वारा पंजाब अध्यक्ष किशनलाल शर्मा की अध्यक्षता में जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में स्तिथ विद्या धाम में एक शाम चंद्रशेखर आजाद के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे चंद्रशेखर आजाद के नाती अमित आजाद, महंत स्वामी गुरविंदर सिंह जी, आरएसएस से प्रमोद कुमार, डॉ सतीश शर्मा, संत सुखविंदर सिंह, विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभआरंभ ज्योति प्रचलित एवम कृति शर्मा द्वारा देश भगति का गीत गाकर किया गया। कार्यकर्म के दौरान रजनीश शर्मा जी को लक्ष्य आजाद का जिला अध्यक्ष नयुक्त किया गया।
इस अवसर पर अमित आजाद ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जी ऐसे क्रांतिकारी थे जिसको देश का बच्चा बच्चा जनता है।उन्होंने कहा हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी एवम हिस्टोरिकल रिसर्च एसोसिएशन के सहयोग से विश्व की सबसे ऊंची कांस्य धातु से एक प्रतिमा लखनऊ में बनाए जा रही है। उन्होंने कहा पिछले कई सालों से सरकारों से चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा बनाने को कहा गया लेकिन किसी सरकार ने नही सुना लेकिन यूपी में योगी सरकार आने पर उन्होंने प्रतिमा बनाने के लिए जमीन दी। उन्होंने कहा 151 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने का कार्य शुरू हो गया है।देश का हर युवा जो चंद्रशेखर आजाद जी की सोच रखने वाले युवा को इसमें अपना सहयोग देना चाहिए।
इस अवसर पर महन्त गुरविंदर सिंह जी ने कहा कि अगर आज हम खुले आसमान में सांस ले रहे है तो इन शहीदो के बलिदान से मिली आजादी के कारण ही है। उन्होंने कहा शहीदो का स्मरण हमारी प्रार्थना में होना चाहीए।
इस अवसर पर प्रमोद जी ने कहा कि जो काम 70 साल पहले पिछली सरकारों को करना चाहिए था आज योगी सरकार ने शहीदो को सम्मान देते का कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा नौजवानों को गदर पार्टी के क्रांतिकारी के इतिहास नही अंग्रेजी एवम मुगलों का इतिहास ही बताया गया है। उन्होंने कहा आज नौजवान क्रांतिकारी शहीदो को भूलते जा रहे है।
इस अवसर पर डॉ सतीश शर्मा ने कहा कि देश को आजाद करवाने के लिए अनेका शहीदो ने बलिदान दिया। उन्होंने कहा चंद्रशेखर आजाद का दुश्मनों में इतना डर था कि उनकी मृत्यु के बाद भी कोई दुश्मन उनके पास जाने को त्यार नही था।
इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद जी के सपनो का भारत अगर कोई बना सकता है तो वो नरेंद्र मोदी एवम योगी जी ही बना सकते है।उन्होंने कहा चंद्रशेखर जी की प्रतिमा को बनाने के लिए हर नौजवान का सहयोग डलवाने के लिए पूरे देश में भ्रम किया जाएगा।
इस अवसर पर विनीत शर्मा,चंदन भनोट, रजनीश शर्मा,धर्मपाल,रोहित कोंडल, परमजीत सिंह,सुमेश लूथरा,शाम शर्मा,कमल ग्रोवर, सत्यम , देवकीनंदन,गुरजीत सिंह, जसबीर बग्गा,मनोज नन्हा,पवन लूथरा,विनय भाटिया, नवीन भल्ला,सुनील, सहगल,भारत भूषण, अन्य मौजूद रहे।