हिन्दू मंदिर एक्ट टीम को बड़ी संख्या में भगवा मार्च दौरान शामिल होने का शंभू मंदिर बस्ती गुजा की कमेटी ने दिया आश्वासन

जालंधर : हिन्दू मंदिर एक्ट बनाए जाने की पुरजोर मांग को लेकर 25 फरवरी को सुबह 11:00 बजे पटेल चौक नजदीक स्थित साई दास स्कूल के मैदान से निकलने वाले विशाल भगवा मार्च संबंधी मंदिर एक्ट टीम द्वारा प्रांत संयोजक मनोज नन्ना की अध्यक्षता में चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान को शहर की तमाम मंदिरों कमेटियों का तथा सामाजिक कार्यों से जुड़ी समितियों का जोरदार समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को मनोज नन्ना तथा टीम सदस्यों द्वारा भगवा मार्च को लेकर शंभू मंदिर बस्ती गुजा कमेटी के पदाधिकारियों से जनसंपर्क किया गया। मनोज नन्ना ने मंदिर प्रांगण में चल रहे धार्मिक समारोह दौरान भक्तजनों से हिंदू मंदिर एक्ट संबंधी निकाले जाने वाले विशाल भगवा मार्च में शामिल होने की अपील की तथा भक्तजनों को हिन्दू मंदिर एक्ट के संबंध में बताते हुए कहा कि आज हिंदू मंदिर एक्ट बनाया जाना इसलिए जरूरी है क्योंकि हिंदू धर्म का पैसा हिंदू मंदिरों पर, हिंदू धार्मिक कार्यक्रमों पर, हिंदू धर्म से जुड़े समाजिक कार्यों पर सही ढंग से लगे ना कि हिंदू धर्म का पैसा किसी अन्य कार्यों पर खर्च किया जाए । इसलिए हिंदू मंदिर एक्ट के अधीन मिलने वाली संवैधनिक पावर बहुत जरूरी है। इस दौरान मंदिर प्रांगण में कथा करते हुए स्वामी बुआ दत्ता जी ने भी भक्तजनों को तथा मंदिर कमेटी पदाधिकारियों को और विशेषकर युवा शक्ति को भगवा मार्च में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की । इसी तरह मंदिर कमेटी के प्रधान जीडी कुंद्रा ने भी भगवा मार्च में बढ़ चढ़कर भाग लेने तथा हिंदू सशक्तिकरण के इस कार्य में प्रत्येक तरह का योगदान देने के लिए अपील की तथा टीम के प्रदेश संयोजक मनोज नन्ना को शंभू मंदिर से बड़ी संख्या के साथ भगवा मार्च में शामिल होने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अन्य पदाधिकारी अखंड नौजवान सभा शंभू मंदिर के प्रधान अतुल कुमार, अश्वनी कुमार ,दीपक शर्मा ,विशु, शंभू मंदिर महिला विंग की प्रधान श्रेष्ठा इत्यादि उपस्थित थे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
Wardwise Election results Jalandhar: ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ 85 ਨਤੀਜੇ, ਦੇਖੋ ਕਿਹੜੀ ਪਾਰਟੀ ਜਿੱਤੀ ਗਾਇਕ ਬੂਟਾ ਮੁਹੰਮਦ ਨੇ ਆਪਣੇ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੇ ਸਾਥੀ ਕਲਾਕਾਰਾਂ ਨੂੰ ਨਾਲ਼ ਲੈਕੇ ਕਿਸਾਨ ਅੰਦੋਲਨ ਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਦਾ ਕੀਤਾ ਐਲ... ਜਲੰਧਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ : ਜਨਰਲ ਚੋਣ ਆਬਜ਼ਰਵਰ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣਾਂ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦੀ ਸਮੀਖਿਆ भाजपा ने जारी किया जालंधर नगर निगम चुनावो को लेकर घोषणा पत्र ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 21 ਵਿੱਚ ਭਾਜਪਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਅੰਜੂ ਭਾਰਦਵਾਜ ਦੇ ਹਕ਼ ਵਿਚ ਚੱਲੀ ਹਨੇਰੀ ਨੇ ਵਿਰੋਧੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਕੀਤੇ... भारतीय जनता पार्टी में प्रदीप खुल्लर की हुई घर वापसी ਭੀਖੀ ਦੇ ਕਬੱਡੀ ਕੱਪ 'ਤੇ ਹਰਿਆਣੇ ਦੇ ਗੱਭਰੂਆਂ ਦੀ ਝੰਡੀ राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों की इन्न- बिन्न पालना यकीनी बनाने को कहा आप पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की आम आदमी पार्टी ने जालंधर के विकास के लिए पांच बड़ी गारंटियों की घोषणा की