महिला से 15000 रूपये की लूट को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष स्मृति मंच के कार्यकर्त्ता ने एसएचओ को दी शिकायत
जालंधर (Sukhwinder Singh )जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह एवेंन्यू, अजित नगर, काजी मंडी, गुरु नानक पूरा, किशनपुरा, बलदेव नगर मे बढ़ रही डकैती, चोरी, एवं चैन स्नेन्चिंग को लेकर शहर मे आम लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे ही एक मामले को लेकर आज पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल रामामंडी थाने पहुँचे। उन्होंने कहा पिछले 5 दिन पहले एक महिला से दिन दिहाड़े 15000 रुपए और अन्य समान लूट लेगे लेकिन 5 दिन से पुलिस चोर को पकड़ने की जगह महिला को ही परेशान कर रही है।पुलिस से परेशान भारती शर्मा पंडित दीनदयाल उपाध्यक्ष समृति मंच के प्रधान किशनलाल शर्मा के पास पहुंची।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा जालंधर मे जगल राज हो गया है। आम जनता एक बार फिर 84 के दौर को याद कर रहे है उन्होंने कहा उस समय भी पुलिस आम जनता से को झूठे पर्चे कर डराती थी।उन्होंने पुलिस कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा की ज़ब से कुलदीप सिंह चहल जालंधर मे आए है नशातस्करो,डकैती, चोरी, एवं चैन स्नेन्चिंग वालों का शहर मे बोलबाला है पुलिस नाम का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा 5 दिन पहले भारती शर्मा से स्नेन्चिंग की गई थी लेकिन पुलिस 5 दिन बाद भी चोरो को पकड़ने की जगह भारती शर्मा से ही वारदात की वीडियो फुटेज मांग रही है। उन्होंने कहा सरकार ने महिलाओ को 1000 रूपये देने का वादा किया था लेकिन सरकार ने महिलाओ को पैसे तो क्या देने महिलाओ के अपने पैसे ही सुरक्षित नहीं कर सकती।पंजाब के सभी मुलाजिम भगवंत मान के परिवार, राघव चड्डा, एवं केजरीवाल की सुरक्षा मे लगे हुए है। उन्होंने कहा भगवंत मान सरकार एवं पुलिस जनता से फ़्रैंडली मैच खेल रही है.उन्होंने कहा पुलिस थानो मे पुलिस मुलाजिम नहीं होते. उन्होंने कहा पंजाब सरकार नेताओं की सुरक्षा छोड़ आम लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा पुलिस कमिश्नर रोजाना पुलिस थानो मे मौजूद मुलाजिमो की हाजरी चैक करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन करे।गुरु गोबिंद सिंह एवेंन्यू, अजित नगर, काजी मंडी, गुरु नानक पूरा, किशनपुरा, बलदेव नगर मे हो रहे कत्ल ,डकैती, चोरी, एवं चैन स्नेन्चिंग का रिपोर्ट कार्ड पुलिस कमिश्नर जनता को जारी करे।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा,सुरेश कुमार डिंपल, जातिन्दर कुमार, गुरप्रीत सिंह रिंकू मौजूद रहे.।