टीकाकरण के लिए पशुपालन विभाग ने 34 टीमों का गठन किया
पशुपालकों एवं गौशाला प्रबंधकों से प्राथमिकता के आधार पर पशुओं का टीकाकरण करवाने की अपील
जालंधर- पशुपालन विभाग ने बुधवार को जिले में लम्पी स्किन से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया, जिसके पहले दिन गौधन को कुल 3700 खुराक के टीके लगाए गए।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. हरमनिंदर सिंह ने बताया कि यह अभियान लगातार आठ सप्ताह तक चलेगा, जिसके तहत जिले में मवेशियों का नि:शुल्क टीकाकरण किया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभाग ने पांच तहसीलों के वरिष्ठ वेटरनरी अधिकारियों के नेतृत्व में जिले में पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की 34 टीमों का गठन किया है। उन्होंने आगे बताया कि तहसील जालंधर-1 में 11, जालंधर-2 और फिल्लौर में 8-8, नकोदर में 4 और शाहकोट में 3 टीमों का गठन किया गया है, जिन्होंने पशुपालकों के घर जाकर गौधन को मुफ्त टीका लगाया जा रहा है ।
डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि जिले में गोट पॉक्स वैक्सीन की 1,50000 खुराक प्राप्त हो चुकी है और अभियान के पहले दिन पशुपालक पिंजरापोल गौशाला टांडा रोड, सिविल पशु अस्पताल रायपुर रसूलपुर गोपाल गौधाम गौशाला फिल्लौर, सरकारी केटल पौंड कनिया कलां सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर श्री मवेशियों का टीकाकरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि गत वर्ष अन्य राज्यों से होते हुए पंजाब में फैली इस बीमारी के कारण पशुओं के नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने शीघ्र रोकथाम के लिए पंजाब स्तर पर यह अभियान शुरू किया है।उन्होंने यह भी बताया कि यह बीमारी वेक्टर बोर्न है और चिचड और जूँ के काटने से फैलती है, जिसके कारण पंजाब सरकार के निर्देश पर वेक्टर सीजन से पहले टीकाकरण का काम शुरू कर दिया गया है। उप निदेशक ने पशुपालकों एवं गौशाला प्रबंधकों से इस अभियान में सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि गौधन को यह टीका प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए ताकि पशुओं को इस बीमारी से बचाया जा सके।