पंजाब के बिगड़ते हालात और जंगल राज के खिलाफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच ने पंजाब सरकार के खिलाफ किया पुतला फूक प्रदर्शन

भगवंत मान सरकार एवं पुलिस सता में मस्त जनता लगातार हो रही हत्यायो से त्रस्त: किशनलाल शर्मा

300 रुपये की खातिर मासूम व्यक्ति का कत्ल करने पर पुलिस खिलाफ एकजुट होकर किया प्रदर्शन

पंजाब को बर्बाद करने वाले तीन इंसान केजरी, राघव, भागवत मान के नारों से गुंजा दमोरिया पुल क्षेत्र

जालंधर ( Sukhwinder Singh)-  पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब के अध्यक्ष श्री किशन लाल शर्मा ने सख्त शव्दों से निदा करते हुये।पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला फूक प्रदर्शन किया गया।पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि पंजाब को बर्बाद करने वाले तीन इंसान केजरी, राघव, भागवत मान उन्होंने कहा कि कल दमोरिया पुल के पास एक प्रवासी व्यक्ति की मात्र 300 रुपये की खातिर हत्या कर दी जो निदनीय है । उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से नशेड़ी और लुटेरे दमोरिया पुल के पास रेलवे स्टेशन से जो यात्री दमोरिया पुल से होते हुए अपने घरों की तरफ जाते है यह नशेड़ी उन यात्रियों को अपना शिकार बनाते हैं । इस बाबत कई बार प्रशासन को शिकायत भी दी गई लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई सख्त कार्यवाही नही की जिसका नतीजा हुआ अब बो लुटेरों के हौंसले इतने बड़ गये कि बो कत्ल करना शुरू हो गये ।
दमोरिया पुल के नजदीक काजी मंडी नशा बेचने वालों और लुटेरों का गढ़ बन चुका है जिसको शहर के कई नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है और कई पुलिस के लोगों का भी हाथ है और पुलिस वाले आते है और इन अपराधियो से महीना लेकर जाते हैं तभी खाना पूर्ति के लिये जब पुलिस छापा मारती है तब पुलिस के हाथ कुछ नहीं आता क्योंकि इन अपराधियो को पुलिस अफसरों और नेताओं का साथ मिला हुआ है ।पुलिस एवं सरकार की रहमगीरी के कारण आपराधिक वारदातों का ग्राफ दिनप्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।वैसे भी जब से भगवंत सरकार आई है नशा बेचने वाले ओर लुटेरों के हौंसले इतने बड़ गये है कि दिन दहाड़े महिलाओं को अकेले देख कर घर घुस जाते हैं और घर मे सब कुछ लूट भी लेते है और कत्ल भी कर देते हैं जो पिछले दिनों जालन्धर में एक महिला का लूट के कारण उसके बेटे के सामने क़त्ल कर दिया। हालात जालन्धर के ओर पंजाब के बेकाबू हो गये है और पुलिस इन अपराधियों के सामने बेबस नजर आती है ।इस अवसर पर किशन लाल शर्मा ने कहा कि अगर दमोरिया पुल में शामिल कातिलों को जल्दी गिरफ्तार नहीं किया तो शहर में एक बहुत बड़ा प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।उन्होंने कहा सरकार पीड़ित परिवार को उचित मुहावजा एवं एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी दे।
इस अवसर पर मृतक के भाई ने कहा कि सरकार ने उनको मुहावजा देने की जगह घर तक मृतक का पार्थिव शरीर घर तक पहुचाने तक सुविधा नही दी।उन्होंने कहा सबसे 500 रुपये लेकर पार्थिव शरीर घर लेकर आए।
इस मौके पर डॉ विनीत शर्मा,गुरप्रीग सिंह रिंकू, देवकीनंदन ठुकराल,प्रशान्त गंभीर ठुकराल,प्रशान्त गंभीर पवन लूथरा, रामानंद, संजय कुमार, शिव कुमार,राजिन्दर शर्मा,राजीव तिवारी, सोनू,मोहिंदर,अरविंदर कुमार,विशाल कुमार,संदीप तोमर,एवं अन्य मौजूद रहे।

Loading

Scroll to Top
Latest news
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत वालीबॉल (स्मैशिंग) एवं शतरंज प्रतियोगिता 15 को एक दिन में रिकॉर्ड  लिफ्टिंग; जालंधर प्रशासन ने एक दिन में 38 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान की लिफ्ट... स्पर्श पेंशनरों / फॅमिली पेंशनरों के वार्षिक पहचान तथा शिकायतों के समाधान हेतु "स्पर्श आउटरीच कार्यक... यूथ अकाली दल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे पंजाब में दस्तार कैंप लगाकर मना... ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਨੇ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੀ ਤਿਆਰੀ ਵਿੱਢੀ ਸੂਬਾਈ ਅਤੇ ਉੱਤਰੀ ਖੇਤਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਸੀਬੀਐਸਈ ਭੀਖੀ ਦੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦਾ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਸਕੇਟਿੰਗ ਖੇਡਾਂ ਵਿੱਚ ਸ੍ਰੀ ਤਾਰਾ ਚੰਦ ਵਿੱਦਿਆ ਮੰਦਰ, ਭੀਖੀ ਦੇ ਵਿਿਦਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕੀਤੇ ਮੈਡਲ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਖੇਡਾਂ ਵੱਲ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕਰਨਾ ਮੇਰਾ ਮਕ਼ਸਦ - ਮਾ ਵਰਿੰਦਰ ਸੋਨੀ सरकारी स्पोर्टस कालेज में 6 से 13 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली- एस.डी.एम. ने लिया प्रबंधों का जायज़ा भारतीय सेना द्वारा केडेटों और छात्र / छात्राओं के लिये आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी