जालंधर – इस समय जालंधर से बड़ी खबर आ रही है मात्र ₹300 के लिए दो लुटेरों ने प्रवासी युवक को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान प्रवीण शुक्ला पुत्र रामदास शुक्ला निवासी बहराइच यूपी के तौर पर हुई है जानकारी के अनुसार बीती देर रात 11:45 बजे के करीब प्रवीण शुक्ला अपने दो अन्य साथियों से ट्रेन से उतर कर कपूरथला जा रहे थे जब वह दमोरियां पुल के निकट पहुंचे तो दो नकाबपोश मोटरसाइकिल में आए और चाकू की नोक पर लूट का प्रयास किया जब प्रवीण शुक्ला और उनके साथियों ने इसका विरोध किया तो प्रवीण शुक्ला को चाकू से प्रहार कर दिया इस दौरान प्रवीण शुक्ला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य साथी लल्लू शुक्ला को गंभीर चोटे आई जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या की सूचना मिलते ही थाना नंबर 3 के प्रभारी कमलजीत सिंह अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी चेक कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके पुलिस ने हत्या का मामला करते हुए जांच शुरू कर दी है।