नई दिल्ली (TES): देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2023 पेश कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कई चीजें महंगी तो कई सस्ती भी की है। इसी बीच बात मोबाइल और टीवी जैसे इलेक्ट्रिक सामानों की करें तो इसमें सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला किया है।
बजट के मुताबिक अब मोबाइल, कैमरा लेंस और इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होंगे। वित्त मंत्री ने कहा है कि मोबाइल फोन अब सस्ते दाम पर मिलेंगे। बता दें, इनके कंपोनेंट पर लगने वाले आयात शुल्क में कमी आएगी। अगर आप टीवी लेने वाले तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें, सरकार ने LED TV को सस्ते करने की घोषणा की है। वहीं इलेक्ट्रिक वीकल में यूज होने वाली लीथियम आयन बैटरी पर आयात शुल्क घटाया जाएगा। ऐसे में जो लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेने की सोच रहे हैं वे सस्ते दाम पर इसे खरीद सकते हैं।इसके साथ ही साइकिल की कीमतों में भी कमी की गई है। बजट दौरान सरकार ने कहा है कि अप्रत्यक्ष कर प्रस्तावों का उद्देश्य निर्यात, घरेलू विनिर्माण, घरेलू मूल्यवर्धन आदि को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही हरित ऊर्जा और गतिशीलता को उत्साहित करना है।